एसडीएम सदर ने आगामी दशहरा के त्यौहार के मद्देनजर दनकौर थाने मे की शान्ति समिति की मीटिंग आयोजित
" alt="" aria-hidden="true" />
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नवरात्री और आगामी दशहरा के त्यौहार के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने मे सोमवार को एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा द्वितीय श्रद्धा पाण्डे के द्वारा कस्बे व क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों के शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर ने सभी सभ्रान्त व्यक्तियों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनका समाधान भी किया। उन्होंने सभी को आगाह किया कि कोई ऐसा कार्य करने की कोशिश ना करें, जिससे कस्बे और क्षेत्र का माहौल बिगड़ जाये। कस्बे व क्षेत्र का माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा। उनके द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों से पूर्व की तरह ही आपसी प्यार और भाईचारे के साथ नवरात्री एवं दशहरा और अन्य त्यौहारों को शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। कस्बे व क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि दशहरा और अन्य त्यौहारों को पूर्व की भांति शान्तिपूर्ण तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसके अलावा एसडीएम सदर ने रामलीला कमैटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी कर उनका निस्तारण किया और अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि दशहरा के त्यौहार के दौरान निकलने वाले जूलुस के रूट पर बिजली के लटकते तारों को हटाने से सम्बन्धित निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीयों को भी उचित साफ सफाई और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। मीटिंग मे थाना प्रभारी दनकौर समरेश कुमार सिंह, एसडीओ विधुत, ईओ दनकौर, ईओ बिलासपुर, रामलीला कमैटी के पदाधिकारियों के अलावा दनकौर और बिलासपुर कस्बे के सैंकड़ों गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।